क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड

10th science question

Q.क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड

 एवं पृथ्वी से जल संग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते है I यह किस प्रकार की

रासायनिक अभिक्रिया है ? klorophil aur soory prakaash kee upasthiti mein paudhe vaayu se kaarban daee oksaid evan prthvee se jal sangrahan karake apana bhojan taiyaar karate hai i yah kis prakaar kee raasaayanik abhikriya hai ?

  • a.  संयोजन
  • b. प्रकाश रासायनिक
  • c. विस्थापन
  • d.अवक्षेपण

Ans-(B)प्रकाश रासायनिक

For More Test Click Here

Similar Questions

Q. CuO + H2   ताप  —–> Cu+H2O इस अभिक्रिया में किसका अपचयन होता है?

Q. 2Cu + O2  —->2CuO इस  अभिक्रिया में Cu का होता है ?

Q. वे अभिक्रियाएँ जिसमे अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है  उन्हें  कहते है?

Q. लोहे की नई वस्तु चमकीली होती है लेकिन कुछ समय तक वायु में छोड़ देने पर

 उस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है| इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?  

Q. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन सी गैस भरी जाती है?

Q.नाइट्रोजन कम सक्रीय है अत: इसका उपयोग उसायुक्त पदार्थ के-  

Q.जब कोई पदार्थ विघटित होकर  या अन्य पदार्थ से क्रिया कर विभिन्न गुण वाले  पदार्थ का निर्माण करता है तो उसे कहते है-

Q. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है –

Q. वैसी अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीकरण और अवकरण दोनों साथ साथ होती  है,कहलाती है ?

Q. इनमे से कौन ऑक्सीकारक है?

Q.अंगूर का किण्वन करना एक

Q.जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को कहा जाता है-

Q.दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होत है?

Q. निम्न में से कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

Q. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?

Q.निम्नलिखि में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?

Q.निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?

Q.निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?

Q.निम्न में से कौन दहन का पोषक नहीं हैं?

Q.सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?

Q. श्वसन किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?

Q.लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया को क्या कहते है ?

Q. ऊष्मा के द्वारा कि गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है –

Q. जिंक तथा लेड कॉपर कि अपेक्षा –

Q. निम्न में से कौन सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाते है?

Q.निम्न में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?

Q.शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

Q. निम्न में से कौन सा यौगिक ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं

Q. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है –

Q. वायुमंडल में CO2 , गैस की उपस्थिति है : 

Chemistry Objective Question class 10th,BSEB class 10th chemistry Objecvtive questions, AA Online Solution, Class 10th  Chemistry Objective Question,Class 10th Chemistry chapter  1 Objective Questuion,रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Objective Question,Class 10th Science Objective  Question,Bihar Board Class 10th chemistry Objective Question, 10th science question, Class 10th science objective question, all chemistry objective question, aa online solution science questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!