Class 10th Political science Subjective Questionलोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी

Q.1. धर्मनिरपेक्ष राज्य से क्या समझते हैं ?(What do you understand by secular state?)    

Ans – वैसे राज्य जिसमें किसी भी धर्म विशेष और प्रार्थमिकता ना देकर सभी धर्मों को समान आदर प्राप्त हो, उसे धर्मनिरपेक्ष राज्य कहते हैं जैसे :- भारत (A state in which all religions get equal respect without giving any particular religion and priority, it is called a secular state like :- India)

Q.2. सांप्रदायिकता की परिभाषा दें ?

Ans – जब हम यह कहते हैं कि धर्म ही समुदाय का निर्माण करती है तो सांप्रदायिक राजनीति का जन्म होता है और इस अवधारणा पर आधारित सोच ही संप्रदायिकता है इसके अनुसार एक धर्म विशेष में आस्था रखने वाले एक ही समुदाय के होते हैं और उनके मौलिक तथा महत्वपूर्ण हित एक जैसे होते हैं।

Q.2. Define communalism?

Ans- When we say that religion creates community, then communal politics is born and the thinking based on this concept is communalism, according to this, believers in a particular religion belong to only one community and their fundamental and The vital interests are the same.

Q.3. सांप्रदायिक सदभाव के लिए आप क्या करेंगे ? 

Ans – भारत में विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं।धार्मिक पहचान के आधार पर राजनीतिक व आर्थिक स्वार्थो की पूर्ति के कारण संप्रदायिक सदभाव  के लिए शिक्षा व जागरूकता का विकास, विभिन्न धर्म के लोगोंमें आपसी समाज का विकास तथा धर्म के राजनीतिक उपयोग पर रोक लगाना आवश्यक है।

Q.3. What will you do for communal harmony?

Ans – People of different religions reside in India. Due to the fulfillment of political and economic interests on the basis of religious identity, development of education and awareness for communal harmony, development of mutual society among people of different religions and prohibition on political use of religion. It is necessary to put

Q.4. सामाजिक विभाजन से आप क्या समझते हैं ?

Ans – प्रत्येक समाज में लोगों के जन्म, भाषा, जाति, धर्म के आधार पर विभिन्न होना स्वाभाविक है । इन आधारों पर लोग अलग-अलग समुदायों से संबंध हो जाते हैं । तो उसे सामाजिक विभाजन कहा जाता है भारत में जाति के आधार पर स्वर्ण, दलित, पिछड़ी जातियों के समुदाय सामाजिक विभाजन के उदाहरण है।

Q.4. What do you understand by social division?

Ans – It is natural for people to be different in every society on the basis of birth, language, caste, religion. On these grounds people tend to belong to different communities. So it is called social division. In India, the golden, dalit, backward caste communities are examples of social division on the basis of caste.

Q.5. लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं किस प्रकार अनेक तरह के सामाजिक विभाजनों को

संभालती है ? उदाहरण के साथ बताएं।

Ans – समानता और स्वतंत्रता, लोकतंत्र के दो आधार हैं। समानता का सिद्धांत जाति, धर्म, लिंग, भाषा क्षेत्र जैसे किसी भी आधार पर व्यक्ति के विभिन्न को स्वीकार करता है। इसकी जगह कानून के समक्ष समानता, समान अवसर, समान संरक्षा की स्थापना करता है। स्वतंत्रता के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को समान स्वतंत्रता प्रदान की जाती है जिसमें भाषण एवं अभिव्यक्ति, संघ-संगठन बनाने, पेसा–व्यवसाय चुनने, मताधिकार आदि शामिल है।

Q.5. How do democratic systems handle various types of social divisions? Explain with example.

Ans- Equality and liberty are the two pillars of democracy. The principle of equality accepts the different of the individual on any basis like caste, religion, gender, language region. Instead, it establishes equality before the law, equal opportunities, equal protection. Under freedom, all persons are given equal freedom, which includes speech and expression, forming associations, organizations, choosing professions, voting, etc.

Q.6. लैंगिक असमानता क्या है ?

Ans – लिंग के आधार पर समाज में महिलाओं व पुरुषों में जो आसमानता पाई जाती है, उसे लैंगिक आसमानता कहते हैं।यह असमानता सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों में पाई जाती है।

Q.6. What is gender inequality?

Ans – On the basis of gender, the sky that is found between women and men in the society, it is called gender inequality. This inequality is found in social, economic, political and other areas.

Q.7. रंगभेद क्या है?

Ans – रंग-भेद का तात्पर्य चमड़ी (Skin) के रंग के आधार पर लोगों में भेदभाव करना है। दक्षिण अफ्रीका में गौरव लोगों की सरकार ने बहुसंख्यक वाले लोगों के प्रति विभिन्न प्रकार के भेदभाव की नीति अपनाई थी। इसे रंगभेद नीति के नाम से जानते हैं ।

Q.7. What is apartheid?

Ans – The meaning of color discrimination is to discriminate between people on the basis of the color of the skin. The Pride people’s government in South Africa adopted a policy of discrimination of various kinds against the majority. This is known as apartheid policy.

Q.8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 के विषय में लिखें |

Ans –हमारे संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है|

Q.8. Write about Article 19 of the Indian Constitution.

Ans – Article 19 of our constitution has given the fundamental right to freedom to all the citizens of the country.

Q.9. संघात्मक शासन व्यवस्था में लिखित संविधानिक क्यों आवश्यक है?

Ans – संघात्मक शासन व्यवस्था में लिखित संविधान आवश्यक है | क्योंकि इस शासन व्यवस्था में प्रान्तों केंद्र सरकार के मध्य शक्तियों का बँटवारा किया जाता है| शक्तियों का बँटवारा संविधान द्वारा ही किया जाता है| यदि संविधान लिखित नहीं होगा तथा शक्तियों का बँटवारा स्पष्ट तथा सुनिश्चित नहीं होगा तो केंद्र व प्रान्तों के मध्य अधिक विवाद उत्पन्न होंगे|

Q.9. Why is a written constitution necessary in a federal system of governance?

Ans – A written constitution is essential in a federal system of governance. Because in this system of governance, the power is divided between the provinces and the central government. The division of powers is done by the constitution itself. If the constitution will not be written and the distribution of powers will not be clear and sure, then more disputes will arise between the center and the provinces.

Q.10. सामाजिक विविधता राष्ट्र के लिये कब घातक बन जाती है ?

Ans – सामाजिक विविधता वैसे तो समाज के विकास का लक्षण है; लेकिन जब यह विविधता लोगों में तनाव, संघर्ष व अलगावाद को जन्म देती है तो यह राष्ट्र के लिये घातक बन जाती है|भारत में जाति, धर्म,संस्कृति, भाषा आदि की विविधताएँ पाई जाती हैं| लेकिन निहित स्वार्थों तथा सहनशील के अभाव में ये विविधताएँ सामाजिक तनाव का कारण बन जाती हैं जो की राष्ट्रीय एकता के लिए घातक है |

Q.10. When does social diversity become fatal for the nation?

Ans – Social diversity is, by the way, a symptom of the development of society; But when this diversity gives rise to tension, conflict and isolation among the people, then it becomes fatal for the nation. Diversities of caste, religion, culture, language etc. are found in India. But in the absence of vested interests and tolerance, these diversities become the cause of social tension which is fatal for national unity.

Q.11. नारी सशक्तीकरण से आप क्या अभिप्राय है ?

Ans – नारी सशक्तीकरण का तात्पर्य यह है कि महिलाओं को उनको प्रभावित करने वाली आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक व पारिवारिक मामलों में नीति निर्माण प्रक्रिया में भागीदारी प्रदान की जाए | वर्तमान युग में नारी सशक्तीकरण की धारणा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त हो रहा है | भारत सरकार ने वर्ष 2000 में नारी सशक्तीकरण की नई नीति को घोषणा की है| पंचायतों व नगरपालिकाओं में महिला आरक्षण नारी सशक्तीकरण का उदहारण है | Women empowerment means that women should be provided participation in the policy making process in economic, social, political and family matters affecting them. In the present era, the concept of women empowerment is getting support at national and international level. The Government of India has announced a new policy of women empowerment in the year 2000. Women’s reservation in Panchayats and Municipalities is an example of women empowerment.

error: Content is protected !!