Class 10th Math chapter 15 objective question, Class 10th praikta (प्रायिकता) objective question 2024

Class 10th Math chapter 15 objective question, Class 10th praikta (प्रायिकता) objective question 2024, math vvi objective question

1. दो पासों को एक साथ फेंका जाता है। दोनों पासों पर अंक 5 आने की प्रायिकता होगी

  • (A)1/2
  •  (B) 1/36
  •  (C) 1/6
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. दो सिक्के को उछालने में 2 शीर्ष आने की प्रायिकता होगी

  • (A) 1
  • (B) 3/4
  •  (C) 1/2
  • (D) 1/4

3. निम्नलिखित में से कौन किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती है?

  • (A) ०.3
  • (B) 0.3
  •  (C) 33%
  •  (D) 6

4. यदि E कोई घटना हो तब P(E) + P(E’) का मान है।

  • (A) 2
  • (B) 1
  • (C) -1
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. यदि किसी घटना की संभावना P  है, तो इसके पूरक घटना की संभावना होगी

  • (A) P
  • (B) p-1
  •  (C) 1 – 1/P
  • (D) 1-p

6. किसी घटना E के लिए निम्न में कौन सही है?

  • (A) P(E) > 1
  • (B) P(E) < 0
  • (C) P(E) + P(E) = 1
  • (D) P(E) = –1

7. दो पासे को एक साथ उछाले गये तो दोनों पर एक ही संख्या आने की प्रायिकता होगी

  • (A) ½
  • (B) 1/3
  • (C)1/6
  •  (D) 1/12

8. असंभव घटना की प्रायिकता होती है

  •  (A) 1/2
  • (B) 1
  • (C) 0
  •  (D)1/3

9. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या एक घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती है?

  • (A) 2/3
  • (B) -0.5
  • (C) 0.7
  • (D) 15%

10. 52 पत्तों की एक गड्डी को अच्छी तरह फेंटकर उसमें से यादृच्छाया एक पत्ता निकाला जाता है, इसके काले रंग का बादशाह होने की प्रायिकता क्या होगी

  •  (A) 1/13
  • (B) 1/26
  •  (C) 1/52
  • (D) 1/39

11. किसी पासे को फेंकने पर सम संख्या आने की प्रायिकता है

  • (A)2/3
  • (B) 1/6
  • (C)1/3
  •  (D) 1/2

12. किसी घटना E के घटित होने की प्रायिकता P(E) हो, तो निम्नांकित में कौन सही है?

  • (A) P(E) < 0
  • (B) P(E) > 1
  • (C) – 1 P(E) 1
  • (D) 0 P(E) 1

13. निम्न में से कौन किसी पटना की प्रायिकता नहीं हो सकती है।

  • (A) 3.5
  • (B) 0.2
  • (C) 0.3
  •  (D) 60%

14. एक पासे को फेंकने पर एक अभाज्य संख्या के आने की प्रायिकता क्या होगी?

  • (A)1/2
  • (B) 1/3
  • (C) 5/6
  •  (D) 2/3

15. ताश के पत्तों की एक गड्डी को अच्छी तरह से फेंटा गया है। एक पत्ती यादृच्छया निकाली जाती है, तो इसके इक्का होने की संभावना है—

  • (A) 1/4
  • (B) 1/26
  • (C) 1/13
  • (D) 4/13

16. किसी घटना की प्रायिकता का अधिकतम मान होता है—

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C-1
  • (D) 2

17. एक साथ दो पासों को उछालने पर प्राप्त संख्याओं का जोड़ 7 होने की प्रायिकता क्या होगी?

  • (A) 1/4
  • (B) 1/6
  • (C) 2/3
  • (D) 3/4

18. एक साथ दो सिक्कों को उछालने पर कम से कम एक हेड आने की प्रायिकता होगी

  • (A) 1/2
  • (B) 1/3
  • (C) 2/3
  • (D) 3/4

19. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती

  • (A) 1.1
  • (B) 0.5
  • (C) 0.9
  • (D) 0.1

20. एक थैले में 6 काले तथा 8 उजले गेंद हैं। कोई एक गेंद आकस्मिक रूप से निकाला गया। इस गेंद के उजला होने की प्रायिकता क्या है?

  • (A)3/4
  • (B) 4/7
  • (C) 1/8
  • (D) 3/7

21. निश्चित घटना की प्रायिकता होती है।

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 0
  • (D) इनमें से कोई नहीं

22. एक सिक्का को उछालने पर एक चित आने की प्रायिकता होगा

  • (A)1/2
  • (B)2/3
  • (C) 4/3
  •  (D) 5/4

23. एक सिक्का को उछालने पर पट आने की प्रायिकता होगी

  • (A)1/2
  •  (B) 2/3
  •  (C)4/3
  • (D) 5/4

24. किसी घटना की प्रायिकता नहीं होती है-

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) 0.2
  • (D) –1

25. किसी घटना की प्रायिकता नहीं होती है।

  • (A) 1
  • (B) 0.1
  • (C) –7
  • (D) 0.2

26. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती ?

  • (A) 2/3
  • (B) -1.5
  •  (C) 15%
  • (D) 0.7

27. निम्न में कौन-सी एक घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती है?

  • (A) 25%
  • (B) 2/6
  • (C) 3/4
  • (D) 3/2

28. प्रायिकता का न्यूनतम मान होता है।

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) –1
  • (D) 2

29. एक पासे को फेंका गया। एक विषम संख्या आने की प्रायिकता होगी

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) 1/2
  •  (D) 1/3

30. यदि एक मैच जीतने की प्रायिकता 0.7 है, तो इसके हारने की प्रायिकता होगी

  • (A) 1/5
  • (B) 1/10
  • (C) 3/10
  • (D) 2/5

31. अच्छी प्रकार से फैटी गई एक ताश की गड्डी में से एक पत्ता यादृच्छया निकाला जाता है, तो काला रंग का बादशाह होने की प्रायिकता है।

  • (A) 3/26
  • (B) 2/13
  •  (C) 1/26
  •  (D) 3/13

32. यदि किसी खेल को जीतने की प्रायिकता 0.4 है तो उसे हारने की प्रायिकता होगी

  • (A) 0.96
  • (B) 1/0.4
  • (C)0.6
  • (D) इनमें से कोई नहीं

33. दो सिक्कों की युगपत् उछाल में एक भी शीर्ष नहीं आने की

प्रायिकता है।

  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 3/4
  • (D) 1

34. निम्नलिखित में कौन किसी घटना की प्राधिकता नहीं हो सकती है ?

  •  (A) 0.5
  • (B) 1.5
  • (C) 0.08
  •  (D) 3/4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!