Class 10th Biology objective qestion chapter 3 जीव जनन कैसे करते हैं | jeev janan kaise karte hai objectice question | class 10th Science biology objective question 2024,

Class 10th biology objective question, class 10th biology question 2024, bihar board 10th biology vvi objective question 2024, Class 10th science biology question, 10th biology mcq, 10th biology vvi objective question, 10th vvi objective science, class 10th biology vvi objective, matric biology vvi objective question, bihar board 10th jeev janan kaise krte hain 2024,

Q.1. पुष्प का कौन-सा भाग फल बनता है ?

  • ( A ) परागकोष
  • ( B ) वर्तिकाग्र
  • ( C ) वर्तिका
  • ( D ) अंडाशय

Q.2. आलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?

  • ( A ) अमीबा में 
  • ( B ) यीस्ट में
  • ( C ) प्लैज्मोडियम
  • ( D ) लेस्मनिया में

Q.3. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनता है ?

  • ( A ) बाहयदल
  • ( B ) पंखुड़ी
  • ( C ) पुंकेसर
  • ( D ) स्त्रीकेसर

Q.4. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नही  है ?

  • ( A ) अंडाशय
  • ( B ) गर्भाशय
  • ( C ) शुक्रवाहिका
  • ( D ) डिंब वहिनी

Q.5. निम्न में से कौन एक एकलिंगी पुष्प है ?

  • ( A ) गुल्हड़ पुष्प
  • ( B ) सरसों पुष्प
  • ( C ) पपीता पुष्प
  • ( D ) गुलाब

 Q.6. निम्न में कौन उभयलिंगी जन्तु है ?

  • ( A ) केंचुआ
  • ( B ) कुत्ता
  • ( C ) बिल्ली
  • ( D ) बकरी

Q.7. इसमें अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है ?

  • ( A ) D.N.A
  • ( B ) गोल्जीका्य
  • ( C ) कोल्रोप्लास्ट
  • ( D ) एंजाइम

Q.8. जीव जनन क्यों करते है ?

  • ( A ) अपनी जाती का अस्तित्व बचाने के लिए
  • ( B ) अपनी जाती की संख्या में वृद्धि के लिए
  • ( C ) आनुवंशिक गुण पीढ़ी दर पीढ़ी पहुँचाने के लिए
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.9. डी एन ए कहाँ उपस्थित होता है? 

  • ( A ) लाइसोसोम
  • ( B ) गॉल्जीकाय
  • ( C ) केन्द्रक में
  • ( D ) इनमे से कोइ नही

Q.10. अमीबा में जनन होता है ? 

  • ( A ) कोशिका विभाजन से
  • ( B ) लैंगिक जनन से
  • ( C ) मुकुलन से
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.12. फूल में नर प्रजनन अंग होता है ?

  • ( A ) पुंकेसर 
  • ( B ) अंडप
  • ( C ) वर्तिकाग्र
  • ( D ) वर्तिका

Q.13. द्विखंडन द्वारा जनन होता है –

  • ( A ) अमीबा में
  • ( B ) लेस्मानिया में
  • ( C ) यीस्ट में
  • ( D ) a और b दोनों

Q.14. किसमे अपखंडन द्वारा जनन होता है ?

  • ( A ) यीस्ट में
  • ( B ) लेस्मानिया में
  • ( C ) स्पाइरोगाइरा में
  • ( D ) B और C दोनों

Q.16. कायिक प्रवर्धन में पौधे के किस भाग से नया पौधा उत्पन्न हो सकता है ?

  • ( A ) जड़ से
  • ( B ) तने से
  • ( C ) पत्तियों से
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.17. किस पौधे को कायिक प्रवर्धन द्वारा उगाया जा सकता है ?

  • ( A ) गुलाब 
  • ( B ) गन्ना
  • ( C ) अंगूर
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.18. गीले डबलरोटी के टुकड़े पर क्या उत्पन्न हो जाता है ?

  • ( A ) कवक
  • ( B ) शैवाल
  • ( C ) अमीबा
  • ( D ) स्पाइरोगाइरा

Q.19. जिस जीव में नर और मादा जनन अंग, दोनों उपस्थित होते है, उसे क्या

  • ( A ) हर्माफ्रोडाईट
  • ( B ) द्विलिंगी
  • ( C ) उभयलिंगी
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.20. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?

  • ( A ) पत्तियों द्वारा
  • ( B ) तने द्वारा
  • ( C ) फूलों द्वारा
  • ( D ) बीज द्वारा

Q.21. उभयलिंगी पुष्प में उपस्थित होता है –

  • ( A ) स्त्रीकेसर
  • ( B ) पुंकेसर
  • ( C ) स्त्रीकेसर और पुंकेसर दोनों
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.22. स्त्रीकेसर में उपस्थित होता है –

  • ( A ) अंडाशय
  • ( B ) वर्तिका
  • ( C ) वर्तिकाग्र
  • ( D ) इनमे से सभी

Q.23. पुष्प में बीजांड कहाँ उपस्थित होता है ?

  • ( A ) वर्तिकाग्र में
  • ( B ) वर्तिका में
  • ( C ) अंडाशय में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.24. पुष्प में मादा युग्मक कहाँ उपस्थित होती है ?

  • ( A ) बीजांड में
  • ( B ) वर्तिकाग्र में
  • ( C ) वर्तिका में
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.25. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय विकसित होता है ?

  • ( A ) फूल में
  • ( B ) फल में
  • ( C ) पत्तियों में
  • ( D ) प्रागकण में

Q.26. निषेचन के बाद बीजांड परिवर्तित होता है ?

  • ( A ) फल में
  • ( B ) फूल में
  • ( C ) बीज में
  • ( D ) परागकण में

Q.27. यह हार्मोन किशोरों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करता है –

  • ( A ) एस्ट्रोजेन
  • ( B ) थाइरॉक्सिन
  • ( C ) टेस्टोस्टेरॉन
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.28. भ्रूण को माता से पोषण किसके द्वारा मिलता है ?

  • ( A ) फ्लोपियन ट्यूब से
  • ( B ) सीधे रुधिर से
  • ( C ) प्लैसेंटा से
  • ( D ) इनमे से कोई नही

Q.29. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संयोजन से क्या बनता है ?

  • ( A ) अंडाणु
  • ( B ) शुक्राणु
  • ( C ) युग्मनज
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.30. इनमे कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

  • ( A ) बीजाणु जनन
  • ( B ) मुकुलन
  • ( C ) विखंडन
  • ( D ) इनमे सभी

Q.31. यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि को क्या कहते है ?

  • ( A ) मुकुलन 
  • ( B ) विखंडन
  • ( C ) अपखंडन
  • ( D ) द्विखंडन

Q.32. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है – 

  • ( A ) मुकुलन  
  • ( B ) पुनर्जनन
  • ( C ) बीजाणु जनन
  • ( D ) विखंडन

Q.33. लैंगिक जनन के लिए किस प्रकार की कोशिका विभाजन होता है ?

  • ( A ) अर्द्धसूत्री विभाजन
  • ( B ) समसूत्री विभाजन 
  • ( C ) असूत्री विभाजन 
  • ( D ) इनमे सभी

Q.34. अंडाणु निषेचित होता है –

  • ( A ) योनि से
  • ( B ) गर्भाशय से
  • ( C ) फैलोपियन नलिका से
  • ( D ) अंडाशय से

Q.35. निम्न में कौन जनन संचारित रोग के अंतगर्त आता है ? 

  • ( A ) सिफलिस 
  • ( B ) AIDS 
  • ( C ) गोनोरिया
  • ( D ) इनमे सभी

Q.36. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है

  • ( A ) आलू
  • ( B ) ब्रायोफाइलम
  • ( C ) प्याज
  • ( D ) गुलाब

Q.37. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

  • ( A ) अंडाशय 
  • ( B ) गर्भाशय
  • ( C ) शुक्रवाहिक
  • ( D ) दिम्बवाहिक

Q.38. शुक्राणु बनता है ?

  • ( A ) वृषण में
  • ( B ) मूत्राशय में
  • ( C ) गर्भाशय में
  • ( D ) अंडाशय में

Q.39. अंडाणु बनता है-

  • ( A ) वृषण में
  • ( B ) मूत्राशय में
  • ( C ) गर्भाशय में
  • ( D ) अंडाशय में

Q.40. ऐसे जीव, जिनमे दोनों लिंग उपस्थित होते है , कहा जाता है ? 

  • ( A ) एकलिंगी  
  • ( B ) द्विलिंगी
  • ( C ) अलिंगी
  • ( D ) इनमे सभी

Q.41. निम्नलिखित में कौन एकलिंगी पादप है ?

  • ( A ) सरसों 
  • ( B ) गुड़हल
  • ( C ) पपीता
  • ( D ) मटर

Q.42. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?

  • ( A ) अमीबा में  
  • ( B ) यीस्ट में
  • ( C ) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
  • ( D ) इनमें से कोई नही

Q.43 . जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते है उसे कहा जाता है

  • ( A ) जनन
  • ( B ) श्वसन 
  • ( C ) प्रचलन
  • ( D ) उत्तेजनशिलता

Q.44. अलैंगिक जनन के समय कौन-सा विभाजन होता है ? 

  • ( A ) समसूत्री
  • ( B ) असमसूत्री
  • ( C ) अर्ध्दसुत्री
  • ( D ) (A) एवं (B) दोनों  

Q.45. आलू में जनन कैसे होता है ?

  • ( A ) मुकुलन  
  • ( B ) बीजाणु जनन
  • ( C ) कायिक प्रवर्धन
  • ( D ) अपखंडन

Q.46. नर में बंध्याकरण को क्या कहते है ? 

  • ( A ) टूबेक्टोमी
  • ( B ) टयुबल लाइगेशन
  • ( C ) वैलेक्टोमी
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.47.मादा में बंध्याकरण को क्या कहते है ? 

  • ( A ) टूबेक्टोमी
  • ( B ) टयुबल लाइगेशन
  • ( C ) वैलेक्टोमी
  • ( D ) इनमे से कोई नहीं

Q.48. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बहार निकलता है ?

  • ( A ) 28 वें दिन   
  • ( B ) 14 वें दिन   
  • ( C ) 20 वें दिन
  • ( D ) 30 वें दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!