BSEB 10th Non hindi pipal पीपल

पीपल

 प्रश्न 1. पीपल का पेड़ हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है ?

 उत्तर – पीपल का पेड़ हमारे लिए सदैव उपयोगी है । वह हमें शीतल छाया प्रदान करती है । पीपल का पेड़ प्राणियों के लिए प्राणवायु ( ऑक्सीजन ) छोड़ता है तथा हमारे द्वारा छोड़ा गया दूषित वायु को ग्रहण करता है ।

 प्रश्न 2. कैसा वातावरण मिलने पर बुल – बुल गाने लगती है ।

उत्तर – जब वर्षा ऋतु आती है तथा शीतल हवा का झोंका पाकर पत्ते हिलने लगते हैं बुलबुल का गाना भी सुनाई पड़ने लगता है ।

प्रश्न 3 . वन्य प्रान्त के सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।

 उत्तर – वन्य प्रांत का सौंदर्य दर्शनीय होता है । विविध प्रकार के पेड़ , लताएँ , झरना , झील और नदियों से बना प्रांत की शोभा मनोरम होती है । चिड़ियों का कलरव , मोर का नाचना , हंस की क्रीड़ा ये सभी जंगल की शोभा की बढ़ाते रहते हैं ।

error: Content is protected !!