BSEB 10th Non Hindi bacche ki dua बच्चे की दुआ Subjective question

बच्चे की दुआ

प्रश्न 1. आपको यदि अल्लाह / ईश्वर से कुछ माँगने की जरूरत हो तो आप क्या – क्या माँगेगे ?

उत्तर- हम अल्लाह / ईश्वर से ज्ञान , विद्या , आरोग्यता तथा परोपकार की भावना की माँग करेंगे ।

प्रश्न 2. कविता में संसार को बेहतर बनाने की कामना मुखर हुई है । इन कामनाओं को अपने शब्दों में लिखिए ।

उत्तर- हे ईश्वर मुझसे मेरे वतन की शोभा बढ़े । जिस तरह फूल खिलकर फूलवारी की रौनक को बढ़ा देता है । मैं अपने दम पर दुनिया की अज्ञानता को दूर कर दूँ । मैं अपने कर्म से हरेक क्षेत्र में खुशी ला दूँ ।

error: Content is protected !!