रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण(OBJECTIVE)

#1. Q.1. Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) →

#2. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu , reaction name?

#3. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है –

#4. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?

#5. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमे –

#6. द्रव्यमान के संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार –

#7. निम्न में से कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?

#8. शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?

#9. समीकरण 2Cu + O2 —–> 2CuO किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?

#10. Fe2O3 + 2Al ——> Al2O3 + 2Fe किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?

#11. निम्न में से कौन ऑक्सीकारक है ?

#12. निम्न में से कौन अवकारक है ?

#13. निम्न में से ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन सी है?

#14. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जात है तो उत्पन्न आग कि लौ होती है-

#15. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते है

#16. शाक सब्जियों का विघटिक होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

#17. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया | आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चूका है | उस जाँच परखनली में विलयन था

#18. रासायनिक समीकरण Fe + H2O → Fe3O4 + H2 को संतुलित करने पर जल में अणुओं की संख्या होगी

#19. जब लेड नाइट्रेट को गर्म किया जाता है तो NO2 गैस धुआँ प्राप्त होता है| धुएँ का रंग कैसा है?

#20. AgCl(s) सूर्य का प्रकाश 2 Ag (s) + Cl2(g) सूर्य के प्रकाश में यह रासायनअभिक्रिया किस प्रकार की है|

#21. जिन अभिक्रियाओं में उर्जा अवशोषित होता है उन्हें कहा जाता है|

#22. Fe(s) + CuSO4 (aq) FeSO4 (aq) + Cu(s) यह अभिक्रिया उदाहरण Fe (s) + CuSO4 (aq)  FeSO4 (aq) + Cu (s) This reaction example

#23. CuO + H2 ताप Cu+H2O इस अभिक्रिया में किसका अपचयन होता है?

#24. 2Cu + O2 => 2CuO इस अभिक्रिया में Cu का होता है ?

#25. वे अभिक्रियाएँ जिसमे अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है उन्हें कहते है?

#26. लोहे की नई वस्तु चमकीली होती है लेकिन कुछ समय तक वायु में छोड़ देने पर उस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है| इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

#27. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन सी गैस भरी जाती है?

#28. नाइट्रोजन कम सक्रीय है अत: इसका उपयोग उसायुक्त पदार्थ के-

#29. जब कोई पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थ से क्रिया कर विभिन्न गुण वाले पदार्थ का निर्माण करता है तो उसे कहते है-

#30. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है –

#31. वैसी अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीकरण और अवकरण दोनों साथ साथ होती है,कहलाती है ?

#32. अंगूर का किण्वन करना एक –

#33. जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को कहा जाता है-

#34. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है?

#35. निम्न में से कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

#36. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?

#37. निम्नलिखि में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?

#38. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

#39. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?

#40. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया नहीं है ?

#41. निम्न में से कौन दहन का पोषक नहीं हैं?

#42. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?

#43. श्वसन किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?

#44. लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया को क्या कहते है ?

#45. ऊष्मा के द्वारा कि गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है –

#46. जिंक तथा लेड कॉपर कि अपेक्षा –

#47. निम्न में से कौन सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाते है?

#48. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है –

#49. निम्न में कौन समीकरण असंतुलित है-

#50. निम्न में कौन समीकरण संतुलित है-

#51. कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाई ऑक्साइड कबने है I यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?

#52. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल संग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते है I यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

#53. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है I इस अभिक्रिया को कहते है-

#54. निम्न में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?

finish

Results

You passed, congratulation

oh, you are so close, try again

error: Content is protected !!