नवादा जिले के मशहूर मोहल्ले

हलो दोस्तों आज आपको बिहार के एक मशहूर जिला नवादा के मशहूर मोहल्ले के बारे में बताने जा रहा हूँ I आपको पढ़ कर बिलकुल दिल गदगद हो जायेगा I मतलब ऐसा मोहल्ला शायद आप भारत में कहीं देखें या सुने होंगे …………….. तो हम आपको बताते हैं —–

  • मोग्लाखर मोहल्ला :-

           नवादा बाजार के पूल पार एक मोहल्ला है जिसे लोग मोग्लाखर के नाम से जानते है I यह बाजार के पूल के दायें तरफ से हो कर जाता है I मोहल्ला के पहले रेलवे लाइन आती है उसे पार करने के बाद सड़क पर ही एक बड़ी मस्जिद बनी हुई है I उसी गली से मोहल्ला शुरू होता है I इस मोहल्ला में 4 मस्जिदें हैं I  यहाँ के वार्ड नंबर 23 के वार्ड कमिश्नर मो० जमील है और इसी मोहल्ला के बगल में बहुत बड़ा कब्रिस्तान भी है I

  • अंसार नगर मोहल्ला :- 

            मोग्लाखार मोहल्ला के कब्रिस्तान के पार करने पर ही अंसार नगर मोहल्ला प्रारंभ हो जाता है I शुरू में ही ईराकी स्कूल है और सड़क के बगल में ही जमा मस्जिद स्थित है I यह मोहल्ला वार्ड नो० 31 पड़ता है और इसके वार्ड कमिश्नर मो० राबिद है I अंसार नगर पुल पार एक ऐसा मोहल्ला है जहाँ इन्सान कि लगभग सभी आवश्यकता कि चीचे यहाँ उपलब्ध है हमें में मार्किट जाने कि बहुत कम आवश्यकता पड़ सकती है I

             सड़क के दुसरे तरफ एक तरफ अंसार नगर तो दूसरी तरफ कमालपुर मोहल्ला है I इन दोनों मोहल्ले में भी मस्जिदें हैं I

  • न्यू एरिया मोहल्ला :-

          नवादा का सबसे टॉप का मोहल्ला न्यू एरिया हैं जो नवादा के प्रजा तंत्र के पास विजय बाजार से रास्ता जाता है I इस मोहल्ला में आर० एम० डब्लू० कॉलेज ,गाँधी इंटर कॉलेज, एस० के० एम० कॉलेज भी स्थित हैI यहाँ एक नटराज सिनेमा भी है जहाँ दिन में दो या तीन बार सिनेमा चलता है I

          अगर बात कि जाय पढाई कि तो ऐसा लगता है कि नवादा में पढाई कि जड़ न्यू एरिया ही है I यहाँ आपको सभी क्लास कि पढाई उपलब्ध है I इसके अलावे जेनेरल परीक्षा कि तयारी के लिए अच्छे अच्छे कोचिंग भी उपलब्ध है I  कंप्यूटर तथा टाइपिंग के लिए यहाँ लोग आते हैं I मतलब कुल मिलकर बोला जाय तो पढाई कि सभी चीजे उपलब्ध है I यहाँ के लोग भी बड़े घराने से सम्बन्ध रखने वाले मालूम पड़ते है I नवादा का सबसे टॉप का सी बी एस सी कॉलेज मॉडर्न कॉलेज भी यहाँ स्थित है तथा इसी क्षेत्र में प्रजा तंत्र क पास नवादा समाहरणालय भी स्थित है I

  • प्रसाद बीघा मोहल्ला :-

             न्यू एरिया के बगल में एक मोहल्ला है उसे लोग प्रसाद बीघा के नाम से जानते हैं I यह मोहल्ला बहुत विकसित है I नवादा प्रजा तंत्र से दक्षिण कि और स्थित इस मोहल्ले में बैंक, बड़ी बड़ी दुकानें और रेस्टुरेंट भी स्थित है I इस क्षेत्र में नवादा संग्रहालय भी स्थित है जहाँ लोग ऐतिहासिक चीज देखने के लिए शौक से आते हैं I

  • राजेंद्र नगर मोहल्ला :-

           प्रसाद बीघा के बगल में स्थित राजेंद्र नगर में ही नवादा कोर्ट स्थित है I इस क्षेत्र में पटना बस स्टैंड और सरकारी दफ्तर भी मौजूद है I यहाँ एक जाने माने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय स्थित है I कोर्ट के थोड़ा सा आगे जाने पर डी० एम० आवास एवं एस० पी० आवास भी मौजूद है I यह क्षेत्र व्यापार के मामले में आफी आगे है I इस क्षेत्र में अनेकों प्रकार के शो रूम स्थित है I

          संकट मोचन की मंदिर और जलाल बाबा का मजार भी यहाँ एक साथ स्थित है I

इसके बाद नवादा का अंत हो जाता है I

  • मिर्जापुर मोहल्ला :-

      यह मोहल्ला काफी बड़ा है मोहल्ला है I नवादा प्रजा तंत्र से पूरब कि और जाने वाल रास्ता में यह स्थित है I इस मोहल्ले में हिन्दू और मुस्लिम लोग साथ में रहते है I जबकि मोग्लाखार और अंसार नगर में सिर्फ मुस्लिम ही रहते है और इसके अलावा उपर्युक्त मोहल्ला में हिन्दी भाई निवास करते है I

          इसी मोहल्ला में नवादा रेलवे स्टेशन भी स्थित है I यह मोहल्ला डॉक्टरों का मोहल्ला कहा जाता है I निजी और सरकारी डॉक्टर यहाँ स्थित है I

         तो दोस्तों आपको नवादा के मोहल्ला के बारे में जानकार कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अपना राय जरुर दें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!